दिमागों से हटे अब ये धुंधलका ,
बहुत इसरार है यारो ग़ज़ल का !
कोई कैसे बचे परछाईयों से ,
हमारा आज है मोहताज कल का !
जरा ऊंचाईयों से देख लीजे ,
ये बौनापन भी राजा के महल का !
चलो हम तुम चलें ऐसी जगह अब ,
जहाँ पर खत्म हो अहसास पल का !
डॉ ब्रजेश शर्मा

Comments

pallavi trivedi said…
कमाल शेर कहे हैं आपने!बहुत खूब....

Popular posts from this blog

ग़ज़ल

ग़ज़ल